iPhone 16 Pro के मुकाबले iPhone 17 Pro में होंगे ये 5 बड़े बदलाव

Published by: राहुल पाण्डेय
Image Source: x

एप्पल जिस रफ्तार से फोन लॉन्च कर रहा है यह साफ है कि वह इस साल अपना Apple iPhone 17 Pro को भी लॉन्च कर सकता है.

Image Source: x

लॉन्च से पहले ही इसके कई लीक्स सामने आ रहे हैं.

Image Source: x

iPhone 16 Pro  से iPhone 17 Pro के बीच क्या बड़े बदलाव आने वाले है?

Image Source: x

iPhone 17 Pro में A19 Pro चिपसेट मिलेगा. इस प्रोसेसर की प्रोसेसिंग और परफॉरमेंस में पिछले प्रोसेसर की तुलना में सुधार देखने को मिलेगा.

Image Source: x

फोन में मौजूद 48MP का कैमरा बरकरार रहेगा लेकिन फोन में Tetraprism टेलिफोटो लेंस देखने को मिलेगा.

Image Source: x

iPhone 17 Pro में 12MP के सेल्फी कैमरे की जगह 24MP का कैमरा हो सकता है.

Image Source: x

इस बार फोन अपने डिजाइन में बड़ा बदलाव करके Pixel 9 सीरीज की तरह हॉरिजॉन्टल कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है.

Image Source: x

IOS 19 के साथ नए AI फीचर्स और बेहतर OS इंटीग्रेशन की उम्मीद लगाई जा रही है.

Image Source: x

कंपनी इस फोन में बेहतर बैटरी और 30W की फास्ट चार्जिंग स्पीड के साथ इसे मार्केट में उतार सकती है.

Image Source: x