स्मार्टफोन कंपनियां 6000mAh और 7000mAh बैटरी के बाद अब 8000mAh बैटरी वाले फोन लाने की तैयारी कर रही हैं.

Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: OnePlus

लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, OPPO और OnePlus जल्द ही 8000mAh बैटरी वाले पावरफुल स्मार्टफोन्स लॉन्च कर सकते हैं.

Image Source: OnePlus

चीनी माइक्रोब्लॉगिंग साइट वीबो पर Digital Chatting Station नामक टिप्सटर ने 8000mAh बैटरी फोन की जानकारी साझा की है.

Image Source: OnePlus

नए 8000mAh बैटरी वाले फोन में 80W फास्ट चार्जिंग मिलने की उम्मीद है, जिससे बैटरी तेजी से चार्ज होगी.

Image Source: OnePlus

इस नई बैटरी में 15% हाई-सिलिकॉन मटेरियल होगा, जिससे बैटरी की परफॉर्मेंस और लाइफ बेहतर होगी.

Image Source: OnePlus

रिपोर्ट्स के अनुसार, Realme भी 8000mAh बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग वाला स्मार्टफोन लाने की योजना बना रहा है.

Image Source: OnePlus

पहले खबर आई थी कि OnePlus 7000mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन लाने की योजना बना रहा है.

Image Source: OnePlus

OnePlus Ace 5 में 6,415mAh, OnePlus 13 में 6000mAh, OPPO Find X8 Pro में 5,910mAh और Realme Neo 7 में 7000mAh बैटरी मिलती है.

Image Source: Twitter

OnePlus, OPPO और Realme ने अब तक 8000mAh बैटरी वाले स्मार्टफोन्स को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.

Image Source: Twitter

8000mAh बैटरी वाले स्मार्टफोन्स से बैटरी बैकअप को लेकर बड़ी क्रांति आ सकती है, जिससे यूजर्स को लंबे समय तक पावरफुल परफॉर्मेंस मिलेगी.

Image Source: OnePlus