Apple के नए iPhone 16e की हॉंग कॉंग में क्या है कीमत?

Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: X

iPhone SE 4 के आने की चर्चा बहुत दिनों से थी. एप्पल ने 19 फरवरी की रात को एक शॉकिंग न्यूज दी.

Image Source: X

कंपनी ने iPhone SE 4 को नही बल्कि iPhone 16e को लॉन्च कर दिया है.

Image Source: X

यह फोन कम कीमत में प्रीमियम फीचर प्रोवाइड करता है.

Image Source: X

फोन में A18 चिपसेट, एप्पल इंटेलिजेंस और क्रैश डिटेक्शन जैसे फीचर्स दिए गए हैं

Image Source: X

iPhone 16e एक डुअल सिम ( नैनो+ई-सिम) हैंडसेट है. यह फोन iOS 18 पर रन करता है.

Image Source: X

फोन में 6.1 इंच का सुपर रेटिना XDR OLED स्क्रीन है जिसमें 60Hz रिफ्रेश रेट और 800 nits पीक ब्राइटनेस है.

Image Source: X

इस फोन को 512GB तक के स्टोरेज वैरिएंट के साथ लॉन्च किया गया है.

Image Source: X

इस फोन को एप्पल ने अपने iPhone 16 की तुलना में सस्ता रखा है. आइए आपको बताते हैं कि हॉंग कॉंग में इस फोन की कीमत क्या रहने वाली है.

Image Source: X

हॉंग कॉंग में फोन की कीमत 5,099 HK$ है जो कि भारतीय करेंसी में कन्वर्ट करने पर करीब 56,970 रुपये हो जाती है.

Image Source: X