Apple के नए iPhone 16e की वियतनाम में क्या है कीमत?

Published by: राहुल पाण्डेय
Image Source: X

iPhone SE 4 के आने की अफवाह बहुत दिनों से थी. एप्पल ने 19 फरवरी की रात को एक शॉकिंग न्यूज दी.

Image Source: X

कंपनी ने iPhone SE 4 को नहीं बल्कि iPhone 16e को लॉन्च कर दिया है.

Image Source: X

यह फोन कम कीमत में प्रीमियम फीचर प्रोवाइड करता है.

Image Source: X

फोन में 6.1 इंच का सुपर रेटिना XDR OLED स्क्रीन है जिसमें 60Hz रिफ्रेश रेट और 800 nits पीक ब्राइटनेस है.

Image Source: X

फोन में A18 चिपसेट, एप्पल इंटेलिजेंस और क्रैश डिटेक्शन जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

Image Source: X

iPhone 16e एक डुअल सिम ( नैनो+ई-सिम) हैंडसेट है. यह फोन iOS 18 पर रन करता है.

Image Source: X

इस फोन को 512GB तक के स्टोरेज वैरिएंट के साथ लॉन्च किया गया है.

Image Source: X

इस फोन को एप्पल ने अपने iPhone 16 की तुलना में सस्ता रखा है. आइए आपको बताते हैं कि वियतनाम में इस फोन की कीमत क्या रहने वाली है.

Image Source: X

वियतनाम में फोन की कीमत 16,999,000 VND है जो कि भारतीय करेंसी में कन्वर्ट करने पर करीब 57,898 रुपये हो जाती है.

Image Source: X