लाखों रुपये के फोन्स को पीछे छोड़ रहा है iPhone 16e! 48MP का दमदार कैमरा छुड़ा रहा है सबके छक्के

Published by: राहुल पाण्डेय
Image Source: X

ग्लोबल मार्केट और भारत में iPhone 16e लॉन्च कर दिया गया है. इस फोन की कीमत किफायती रखी गई है. एप्पल इस फोन में कई ऐसे फीचर देता है जिनके लिए आपको लाखों रुपये खर्च करने पड़ते हैं.

Image Source: X

iPhone 16e में Magsafe की सुविधा नहीं मिलेगी. इस फोन में 48MP का कैमरा और कई सारे अच्छे स्पेसिफिकेशन्स देखने को मिलेंगे.

Image Source: X

iPhone 16e में 6.1 इंच का Super Retina XDR OLED डिस्प्ले दिया गया है. ये डिस्प्ले 60Hz के रिफ्रेश रेट्स और 800 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है.

Image Source: X

iPhone 16e में ड्यूरेबिलिटी का ध्यान रखा गया है. फोन में दी गई IP68 रेटिंग इसे स्पलैश और पानी से प्रोटेक्ट करती है. फोन की स्क्रीन को प्रोटेक्ट करने के लिए इसमें Ceramic Shield Material का इस्तेमाल किया गया है.

Image Source: X

iPhone 16e को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया है. भारत में फोन की शुरुआती कीमत 59,900 रुपये है, जिसमें 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगी. 256GB की 69,900 रुपये और 512GB स्टोरेज की 89,900 की कीमत है.

Image Source: X

iPhone 16e सिर्फ एक ही कैमरा सेंसर के साथ आता है जो की 48MP का है. फोन में 12MP का TrueDepth का सेल्फी कैमरा दिया गया है.

Image Source: X

iPhone 16e में iPhone 16 सीरीज की तरह Dynamic island नहीं दिया गया है. फोन में स्टैंडर्ड नॉच डिजाइन देखने को मिलता है.

Image Source: X

इस फोन में Apple Intelligence का सपोर्ट मिलता है इसके साथ ही क्लीनअप टूल, इमेज जेनरेशन और एडवांस्ड Siri दिया गया है.

Image Source: X

iPhone 16e इमरजेंसी में सेफ्टी और कनेक्टिविटी के लिए सेटेलाइट बेस्ड SOS का फीचर भी प्रोवाइड करता है. इन फोन में आपको USB-C चार्जिंग और FaceID मौजूद है

Image Source: X