Apple 2026 तक अपना पहला फोल्डेबल iPhone लॉन्च कर सकता है. इसकी कीमत 2,000 से 2,500 डॉलर (लगभग 1.74 लाख से 2.17 लाख रुपये) के बीच हो सकती है.

Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: X.com

प्रसिद्ध Apple एनालिस्ट Ming-Chi Kuo के मुताबिक, कंपनी 2025 की दूसरी तिमाही तक इसके स्पेसिफिकेशन फाइनल करेगी और 2026 की चौथी तिमाही से इसका मास प्रोडक्शन शुरू होगा.

Image Source: X.com

पहले बैच में सिर्फ 3 से 5 मिलियन यूनिट्स ही बनाई जाएंगी, जिससे इसकी उपलब्धता सीमित हो सकती है.

Image Source: X.com

Apple का प्लान 2027 तक सेकंड-जनरेशन फोल्डेबल iPhone लॉन्च करने का भी है. तब तक कंपनी की फोल्डेबल iPhone शिपमेंट 20 मिलियन यूनिट्स तक पहुंच सकती है.

Image Source: X.com

जानकारी के अनुसार, इस फोन में 7.8-इंच का क्रिज़-फ्री (Creaseless) इनर डिस्प्ले मिलेगा. इसके अलावा इसमें 5.5-इंच का कवर डिस्प्ले होगा. ये फोन टाइटेनियम एलॉय बॉडी और स्टेनलेस स्टील-टाइटेनियम हिंज के साथ आ सकता है.

Image Source: X.com

फोल्ड होने पर इसकी मोटाई 9–9.5mm होगी. ओपन होने पर मोटाई 4.5–4.8mm होगी.

Image Source: X.com

रिपोर्ट्स के मुताबिक, Apple का फोल्डेबल iPhone डिजाइन में Samsung Galaxy Z Fold 7 से मिलता-जुलता हो सकता है.

Image Source: X.com

Apple ने iPhone SE 4 के बाद Touch ID को हटा दिया था, लेकिन इसे फोल्डेबल iPhone में वापस लाने की योजना है.

Image Source: X.com

Face ID की तकनीक फोल्डेबल फोन में फिट करना मुश्किल हो सकता है, इसलिए Apple साइड बटन में Touch ID जोड़ सकता है.

Image Source: X.com

Apple का फोकस AI-ड्रिवन फीचर्स पर होगा, जिससे यह स्मार्टफोन ज्यादा एडवांस और यूजर-फ्रेंडली बनेगा.

Image Source: X.com