iPhone 2030 में पूरी तरह से AI-ड्रिवन होगा जिससे यह यूजर की जरूरतों को पहले से समझकर जवाब देगा.

Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: Pixabay

यूजर्स अपने iPhone को बिना टच किए सिर्फ सोचकर कमांड दे सकेंगे, जिससे नया Brain-Machine Interface युग शुरू होगा.

Image Source: Pixabay

स्क्रीन की जगह होलोग्राफिक डिस्प्ले आएगा जिससे फोन को हवा में प्रोजेक्टेड स्क्रीन पर ऑपरेट किया जा सकेगा.

Image Source: Pixabay

iPhone में नैनो-बैटरी टेक्नोलॉजी होगी जिससे एक बार चार्ज करने पर यह कई हफ्तों या महीनों तक चल सकेगा.

Image Source: Pixabay

स्क्रीन पर कोई स्क्रैच या क्रैक आने पर यह खुद ही रिपेयर हो जाएगी जिससे महंगे रिप्लेसमेंट की जरूरत नहीं होगी.

Image Source: Pixabay

Siri इतनी स्मार्ट हो जाएगी कि यह इंसानों की तरह बातचीत करेगी और यूजर की भावनाओं को समझकर जवाब देगी.

Image Source: Pixabay

2030 में iPhone पूरी तरह से वायरलेस चार्जिंग पर काम करेगा और इसे सौर ऊर्जा या हवा से चार्ज किया जा सकेगा.

Image Source: Pixabay

भविष्य के iPhone को मोड़ा या खींचकर बड़ा किया जा सकेगा जिससे यह फोन और टैबलेट दोनों का काम करेगा.

Image Source: Pixabay

iPhone को पूरी तरह से वॉटरप्रूफ बनाया जाएगा जिससे इसे पानी के अंदर भी बिना किसी दिक्कत के इस्तेमाल किया जा सकेगा.

Image Source: Pixabay

iPhone का कैमरा AI और न्यूरल टेक्नोलॉजी से लैस होगा, जिससे यूजर जो भी देखेगा वह ऑटोमेटिकली कैप्चर हो जाएगा.

Image Source: Pixabay