पहले iPhone खरीदने के लिए लोग त्यौहारों का इंतजार करते थे, लेकिन अब ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर लगातार बेहतरीन ऑफर्स मिलते रहते हैं जिससे iPhone लेना आसान हो गया है.
Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: Apple
Amazon पर iPhone 13 की कीमत 49,900 रुपये है, लेकिन इस पर 10% की छूट मिल रही है, जिससे इसकी कीमत घटकर 44,999 रुपये हो गई है.
Image Source: X.com
Amazon इस आईफोन पर 1,349 रुपये का कैशबैक भी दे रहा है, जिससे इसकी कीमत और कम हो जाती है.
Image Source: Apple
अगर आप अपने पुराने फोन को एक्सचेंज करते हैं, तो Amazon 22,800 रुपये तक की एक्सचेंज वैल्यू दे सकता है. इससे iPhone 13 की कीमत सिर्फ 20,820 रुपये रह जाती है.
Image Source: Apple
आपके पुराने फोन की कंडीशन और मॉडल के आधार पर एक्सचेंज वैल्यू तय की जाती है. अच्छी कंडीशन वाले फोन पर ज्यादा कीमत मिल सकती है.
Image Source: Apple
हालांकि iPhone 13 कुछ साल पुराना मॉडल है, लेकिन इसका कैमरा, परफॉर्मेंस और डिजाइन आज भी मिड-रेंज फ्लैगशिप एंड्रॉयड फोन्स से बेहतर है.
Image Source: Apple
iPhone 13 में Apple A15 Bionic चिपसेट दिया गया है, जो गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए बेहतरीन परफॉर्मेंस देता है.
Image Source: Apple
इसमें 6.1-इंच की सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले दी गई है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 1200 निट्स है, जिससे स्क्रीन धूप में भी साफ दिखती है.
Image Source: Apple
फोन में 12MP+12MP का डुअल कैमरा सेटअप और 12MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो शानदार फोटोग्राफी और वीडियो रिकॉर्डिंग अनुभव देता है.
Image Source: Apple
iPhone 13 में 3,240mAh की बैटरी दी गई है, जो 15W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है, जिससे बैटरी जल्दी चार्ज हो जाती है.