दीपिका कक्कड़ इन दिनों मदरहुड जर्नी को एंजॉय कर रही हैं

इसी बीच दीपिका की पर्सनल लाइफ से जुड़े कई खुलासे भी हो रहे हैं

रिपोर्ट कि मानें तो दीपिका और उनकी सास के बीच सबकुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है

इसके पीछे कि वजह ये है कि दीपिका पर प्यार बरसाने वाली उनकी अम्मी आजकल उनसे दूरी बनाए हुए है

दरअसल दीपिका के व्लॉग में अक्सर ससुरालवालों के संग उनकी बॉन्डिंग देखने को मिलती है

दीपिका की सास पहले जब भी उनके व्लॉग में दिखती थीं अपनी बहू की तारीफ करते नहीं थकती थीं

दीपिका अगर अपनी अम्मी को एक छोटा सा भी गिफ्ट दे देती थीं, तो वो उन पर खूब प्यार बरसाती थीं

हाल ही में दीपिका ने अपनी अम्मी को डायमंड ईयररिंग्स और सूट दिए

लेकिन दीपिका की सास की तरफ से वो प्यार भरा रिस्पॉन्स देखने को नहीं मिला जो पहले दिखता था

कहा जा रहा है कि दीपिका और उनकी सास के रिश्ते में खटास जबसे एक्ट्रेस की मम्मी आई हैं तबसे आया है