चारु असोपा पिछले काफी वक्त से घर की तलाश में दर-दर भटक रही थीं

काफी मशक्त के बाद चारु को नया घर मिल चुका है, जिसकी जानकारी उन्होंने फैंस को दी है

चारु ने बताया कि काफी मुश्किलों के बाद उन्हें मुंबई के नएगांव में नया घर मिल चुका है

चारु तलाकशुदा हैं और सिंगल मदर भी हैं ऐसे में उन्हें कोई घर नहीं दे रहा था

चारु ने रोते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर इस बारे में बताया था

मालूम हो 2019 में चारु ने सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन संग शादी की थी

हालांकि चारु की शादी ज्यादा दिनों तक नहीं टिकी और उन्होंने राजीव से तलाक ले लिया

चारु की एक बेटी है, जिसका नाम जियाना है

चारु अपनी बेटी की परवरिश में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती हैं

इस वजह से चारु दिन-रात काफी मेहनत कर रही हैं