अनुपमा सीरियल में अब 5 साल का लीप दिखाया जा रहा है

लीप के बाद शो में काफी कुछ बदल चुका है

अनुपमा का अनुज से तलाक हो चुका है

पिछले पांच सालों में अनुपमा ने दोनों परिवार से संपर्क नहीं रखा है

अनुपमा यूट्यूब पर फूड चैनल चलाकर अपना गुजारा करती है

इतना ही नहीं अनुपमा रोज वृद्धाश्रम के लिए खाना भेजती है और दिल बहलाती है

अनुपमा की मां कांताबेन का निधन हो चुका है

शो में अब डिंपल को दूसरी अनुपमा बने हुए देखा जा रहा है

एक तरफ अनुपमा गुमनामी की जिंदगी जी रही है तो वही वनराज शाह बड़ा बिजनेसमैन बन चुका है

लीप के बाद अनुपमा में वनराज ने काव्या की भी गोद सूनी कर दी है