मीना कुमारी का जन्म 1 अगस्त 1933 को हुआ था

जन्म से ही उनकी जिंदगी में ट्रेजेडी शुरू हो गई थी

एक्ट्रेस के पिता के पास डॉक्टर को देने के लिए पैसे नहीं थे

तो वो मीना को वहीं छोड़कर चले गए थे

हालांकि कुछ घंटों के बाद वो मीना को घर वापस लेकर गए

मीना कुमारी पर इस बात का असर जिंदगीभर रहा

मीना और कमाल अमरोही ने 14 फरवरी 1952 को गुपचुप निकाह कर लिया था

हालांकि शादी के कुछ वक्त बाद ही दोनों के बीच अनबन शुरू हो गई

मीना और अमरोही 1964 में अलग हो गए थे

मीना 1968 में लीवर सिरोसिस से पीड़ित हो गई थीं

अस्पताल का खर्च जब ज्यादा बढ़ गया तो अमरोही गायब हो गए

नरगिस दत्त ने मीना कुमारी के अंतिम संस्कार का खर्च उठाया था