सनी देओल और अमीषा पटेल की गदर 2 सिनेमाघरों में 11 अगस्त को रिलीज होने जा रही है

वहीं अब सेंसर बोर्ड ने फिल्म में कई बड़े बदलाव करने को कहा है

चलिए बताते हैं गदर 2 में क्या कुछ बदलने के निर्देश सेंसर बोर्ड ने फिल्म के मेकर्स को दिए हैं

दंगाइयों द्वारा हर हर महादेव के नारे और फिल्म के सब टाइटल्स में से भी इन नारों को हटाया गया है

फिल्म में तिरंगे की जगह अब झंडे शब्द का प्रयोग होगा

गदर 2 में एक कोठे की पृष्ठभूमि में ठुमरी गाई जाती है जिसके बोल कुछ ऐसे हैं बता दे सखी... गये श्याम ...

जिसे अब बदलकर बता दे पिया कहां बिताई शाम.. कर दिया गया है

मूवी में क़ुरान और गीता के संदर्भ में एक संवाद है उसे भी बदला गया है

खून-खराबे के सीन्स के दौरान शिव तांडव श्लोक और शिव मंत्रों को हटा भी बदला गया है

इतना ही नहीं फिल्म में इस्तेमाल हुऐ सभी श्लोकों और मंत्रों की ट्रांसलेशन कॉपी भी जमा करने के निर्देश मेकर्स को दिए हैं

भारत पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध के संदर्भ में कही बातों को लेकर सेंसर बोर्ड ने मेकर्स से दस्तावेजी सुबूत पेश करने के लिए कहा है

फिल्म के डिस्क्लेमर में भी बदलाव करने के निर्देश सेंसर बोर्ड की तरफ़ से दिए गए हैं