नवाजुद्दीन सिद्दकी फिल्म जगत का एक जाना पहचाना नाम है

एक्टिंग स्किल्स के दम पर एक्टर ने इंडस्ट्री में अपनी पहचान कायम की

वहीं, नवाजुद्दीन प्रोफेशनल के साथ ही पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में बने रहते हैं

अपनी दूसरी वाइफ आलिया सिद्दकी के साथ चल रहे तलाक को लेकर नवाज सुर्खियों में आए थे

लेकिन, अभी तलाक का यह मामला कोर्ट में जारी है

आलिया से पहले नवाजुद्दीन की एक और शादी हो चुकी थी

नवाज की पहली पत्नी शीबा को उनकी मां ने पसंद किया था

पत्नी से अन-बन के चलते नवाज की पहली शादी नहीं चल सकी

पहली पत्नी शीबा से तलाक के बाद नवाज ने आलिया से शादी की थी

अब आलिया सिद्दकी से भी नवाज तलाक लेने जा रहे हैं