महाभारत के कृष्ण उर्फ नीतीश भारद्वाज दो बार तलाक के दर्द से जूझ चुके हैं, स्लाइड्स के जरिए जानें इनकी रियल लाइफ स्टोरी

नीतीश छोटे पर्दे पर जितने सफल रहे हैं, रियल लाइफ में वो उतने ही असफल रहे हैं

नीतीश ने पहली शादी 1991 में 27 दिसंबर को मोनीषा पाटिल संग की थी

फेमिना पत्रिका की पूर्व एडिटर रहीं विमला पाटिल की बेटी हैं नीतीश की एक्स वाइफ मोनीषा

नीतीश और मोनीषा के दो बच्चे हैं एक बेटी और एक बेटा

2005 में तलाक के बाद दोनों बच्चे नीतीश संग नहीं बल्कि मां मोनीषा संग लंदन में रहते हैं

नीतीश ने 2008 में स्मिता गाटे चंद्रा संग दूसरी शादी की थी

नीतीश की दूसरी वाइफ स्मिता मध्य प्रदेश कैडर से 1992 बैच की आईएएस ऑफिसर हैं

शादी के 12 साल बाद नीतीश और स्मिता भी अलग हो गए

इस कपल की दो जुड़वां बेटियां हैं जो अपनी मां के संग इंदौर में रहती हैं

नीतीश ने एक इंटरव्यू में बताया कि 2019 में ही दोनों के रिश्ते में दरार आ गई थी नीतीश ने कहा था कि तलाक कभी-कभी मौत से भी ज्यादा दर्दनाक होता है