मेकर्स ने कितने रुपए की साड़ी पहना रुपाली गांगुली को अनुपमा बना दिया, स्लाइड्स के जरिए जानें

रुपाली गांगुली अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ और शो के बारे में खुलकर बात करती हुई नजर आती हैं

रुपाली ने एक इंटरव्यू में बताया था कि शो के मेकर राजन शाही को एक्ट्रेस नहीं एक मां चाहिए थी

ऐसे में जब रुपाली ने वेट कम करने के लिए राजन शाही से वक्त मांगा तो उन्होंने कहा कि तुम परफेक्ट हो

राजन शाही ने रुपाली के हामी भरते ही अनुपमा की शुटिंग शुरू कर दी

रुपाली ने बताया कि महज 500 की कॉटन साड़ी पहना राजन शाही ने अनुपमा को कैमरे के सामने खड़ा कर दिया

रुपाली ने कहा कि आज वही कॉटन की साड़ी घर-घर में पॉपुलर हो गया

रुपाली ने कहा कि राजन शाही ने एक बार भी किसी चीज के बारे में नहीं सोचा उन्होंने बस कहा ये लुक परफेक्ट है

रुपाली कहती हैं लक की बात तो ये है राजन शाही की ट्रिक काम कर गई

अनुपमा देखते ही देखते स्टार प्लस के टॉप सीरियल की लिस्ट में शामिल हो गया