शो बालिका वधू से हर घर में पहचान बनाने वालीं अविका गौर आज लुक्स में काफी बदल चुकी हैं

उनके इस गजब ट्रांसफॉर्मेशन को देख सभी हैरान हैं

अविका ने अपनी फिटनेस पर काफी मेहनत की है

एक समय था जब अविका खुद को आईने में देख टूट गई थीं

इसके बाद अविका ने डाइट पर बहुत फोकस किया

अपनी वेट लॉस जर्नी में अविका ने अपने मनपसंद आलू को पूरी तरह से छोड़ दिया

अविका ने जंकफूड और ऑयली फूड्स से भी दूरी बना ली थी

खाने में अविका ने हरी सब्जियां, सलाद, मल्टीग्रेन रोटी और ब्राउन राइस खाना शुरु किया

ड्रिंक्स में नींबू पानी और नारियल पानी उनकी डेली डाइट का हिस्सा था

डाइट प्लान के साथ ही अविका ने जिम में काफी वर्कआउट भी किया