अनुपमा के समर उर्फ सागर पारेख की रियल लाइफ डिंपल यानी गर्लफ्रेंड कौन है स्लाइड्स के जरिए जानें

सागर पारेख की रियल लाइफ गर्लफ्रेंड का नाम है जूही निषाद

जूही निषाद तो समर की डिंपल से कहीं ज्यादा ग्लैमरस है

सागर पारेख अक्सर जूही निषाद के संग सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं

हाल ही में सागर पारेख ने जूही निषाद के संग तस्वीरें शेयर कर उन्हें बर्थडे विश किया था

हालांकि सागर पारेख अपने रिलेशनशिप के बारे में ज्यादा खुलकर बात नहीं करते हैं

वहीं जूही अक्सर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर सागर पारेख को अपना प्यार बताती हैं

सागर और जूही की जोड़ी बेहद ही क्यूट और खूबसूरत है

सागर पारेख और जूही निषाद लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं

जूही ने 2019 में इंस्टाग्राम पर पहली तस्वीर शेयर की थी वो भी सागर पारेख के साथ ही थी