नीतीश भारद्वाज ने कृष्ण की भूमिका में लोगों का खूब दिल जीता लेकिन एक्टर कितने पढ़े-लिखे हैं स्लाइड्स के जरिए जानें

नीतीश भारद्वाज का जन्म 1963 में 2 जून को हुआ था

नीतीश ने शुरुआती पढ़ाई Gokhle Education Society's DGT High School से पूरी की

उसके बाद नीतीश ने Robert Money School से आगे की पढ़ाई की

नीतीश भारद्वाज ने उसके बाद Wilson College से बीएससी की

नीतीश ने बीएससी पूरी करने के बाद Bombay Vaterinary College में एडमिशन लिया

इस कॉलेज से नीतीश ने Bachelor Of Veterinary Science & Animal Husbandry की डिग्री ली

एक्टिंग के फील्ड में आने से पहले नीतीश वेटेरनरी सर्जन थे

कॉलेज के दिनों से ही नीतीश को एक्टिंग में रुचि थी

नीतीश जब बीआर चोपड़ा के महाभारत में कृष्ण बने थे उनकी उम्र उस वक्त महज 23 साल थी