मदरसों को भी स्कूल की तरह किसी बोर्ड से मान्यता मिलती है

कई मदरसे बिना मान्यता के भी चलते हैं

कुछ मदरसों में दो तरह से पढ़ाई होती है

एक होता है मकतब, जिसमें 1 से 5 तक की पढ़ाई होती है

- आगे इस्लामिक शिक्षा के लिए आलमियत में जाना होता है

आम तौर पर मदरसे में और स्कूलों की तरह 8 क्लास होती हैं

मदरसों को भी राज्य सरकारों के मदरसा बोर्ड से मान्यता मिलती है

जैसे उत्तर प्रदेश में उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद है, जिसे UPMSP कहते हैं

उच्च शिक्षा के लिए कई अलग-अलग यूनिवर्सिटीज ने मदरसों को मान्यता दे रखी है

जैसे AMU, जामिया मिल्लिया यूनिवर्सिटी, JNU से मान्यता मिलती है

मदरसों से निकलने वाले छात्रों का इन यूनिवर्सिटीज में दाखिला हो जाता है