मदरसे एक तरह से इस्लामिक विद्यालय हैं

समान्य विषयों के साथ उर्दू और इस्लाम की शिक्षा दी जाती है

इस्लाम धर्म से संबंधित सभी पुस्तकें पढ़ाई जाती हैं

आमतौर पर मदरसों में दो तरह के कोर्स होते हैं

पहला हिफ़्ज़ जिसको करने के बाद हाफिज की उपाधि मिलती है

दूसरा आलीम जिसको करने के बाद इन लोगों को इस्लाम धर्म का विद्वान माना जाता है. जिसे आमौतर पर फाजिल की डिग्री दी जाती है

मदरसों में पढ़ाये जाने वाले विषयों में 'तफसिर', 'हदीस' शामिल हैं

हदीस में मोहम्मद साहब के पवित्र विचार एवं उनकी सीख हैं. तफसिर में कुरान के बारे में बताया जाता है

इसके अलावा 'शरिआ' और 'मनतिक' विषय भी शामिल हैं

शरिआ मतलब- धार्मिक कानून. मनतिक मतलब- लॉजिक