अलग-अलग मदरसों में क्लास का सिस्टम अलग है

प्राइमरी, जूनियर और हायर एजुकेशन में शिक्षा को बांटा गया है

प्राइमरी एजुकेशन को इब्तिदाइया कहा जाता है

इब्तिहाइया पांच या छह साल का होता है

जूनियर एजुकेशन के लिए सानविया का इस्तेमाल होता है

सानविया चार साल का होता है

इसके बाद आलिया होता है, जिसकी मान्यता ग्रैजुएशन तक होती है

हालांकि सरकारी तौर पर इसकी मान्यता इंटरमीडिएट की ही है

इसके बाद हायर एजुकेशन के लिए उलिया होता है, जो 2 साल का होता है