चावल का पानी क्यों पीते हैं लोग

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pexels

भारत में तो चावल-दाल के बिना लोगों का खाना ही अधूरा है

Image Source: pexels

चावल वो इंग्रेडिएंट्स है, जो स्किन और हेयर दोनों के लिए बहुत फयदेमंद है

Image Source: pexels

फिर भी अक्सर लोग चावल का पानी फेंक देते हैं

Image Source: pexels

आइए जानते हैं कि लोग चावल का पानी क्यों पीते हैं

Image Source: pexels

राइस वॉटर एक स्टार्ची वाटर है, जो चावलों को पकाने या भिगोने के बाद बच जाता है

Image Source: pexels

स्टार्ची वाटर डिजेस्चन में हेल्प करता है और खासकर गर्मियों में आपको हाइड्रेट रखता है

Image Source: pexels

इसके पानी में एमिनो एसिड्स, विटामिन्स बी, विटामिन्स ई, मिनरल्स, एंटीऑक्सीडेंट्स जैसे नूट्रिअन्ट पाए जाते हैं

Image Source: pexels

ये सारे नूट्रीअन्ट आपके स्किन को ग्लोइंग और फ्रेश रखते हैं

Image Source: pexels

साथ ही राइस वॉटर में कार्बोहाइड्रेट होता है, जो आपके बॉडी को एनर्जी देता है

Image Source: pexels