कौन सा काम करने वालों को होता है कैंसर का खतरा?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: PEXELS

कैंसर एक खतरनाक और जानलेवा बीमारी है और दुनियाभर में होने वाली मौत का दूसरा बड़ा कारण है

Image Source: PEXELS

कैंसर तब होता है, जब शरीर में सेल्स असामान्य रूप से बढ़ने और फैलने लगते हैं

Image Source: PEXELS

इसके कई कारण होते हैं, जैसे तंबाकू चबाना या सिगरेट पीना, वायरस , हार्मोनल परिवर्तन या खराब खानपान और लाइफस्टाइल

Image Source: PEXELS

लेकिन चलिए आज हम आपको बताते हैं कि कौन सा काम करने वालों को कैंसर का खतरा होता है

Image Source: PEXELS

एक्सपर्ट्स के मुताबिक पायलट अपने काम के दौरान यूवी रेडिएशन के ज्यादा संपर्क में होते हैं, जिसके कारण कैंसर का खतरा बढ़ जाता है

Image Source: PEXELS

इसके अलावा लाइफगार्ड और फायर फाइटर्स (दमकलकर्मियों) का काम करने वालों को भी कैंसर का खतरा होता है

Image Source: PEXELS

डेस्क जॉब करने वालों को भी कैंसर का खतरा होता है इसमें लोग ज्यादातर काम डेस्क पर बैठे-बैठे ही करते हैं जिससे हेल्थ पर नेगेटिव इंपेक्ट पड़ता है

Image Source: PEXELS

नेल सैलून में काम करने वालों को भी कैंसर का खतरा होता है, यहां ज्यादा कैंसर कारी रसायन होते हैं जो ऑटो गैराज या फिर ऑयल रिफाइनरी में पाए जाते हैं

Image Source: PEXELS

इसके साथ ही अन्य काम करने वाले लोगों की तुलना में किसानों को कैंसर का सबसे ज्यादा खतरा होता है

Image Source: PEXELS

इसके पीछे कीटनाशकों के संपर्क में आना एक बड़ा कारण हो सकता है जिसके कारण किसानों में प्रोस्टेट कैंसर होने की संभावना ज्यादा होती है

Image Source: PEXELS