कैचअप के एक रुपये वाले पाउच खरीदना सही या एक किलो?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: freepik

टोमेटो कैचअप किसी भी स्नैक के टेस्ट को बढ़ाने का काम करता है

Image Source: pixabay

ज्यादातर लोगों को पकौड़े, मैगी, पिज्जा, बर्गर, पास्ता, सभी के साथ कैचअप खाने की आदत है

Image Source: pixabay

कई लोग कैचअप को इतना ज्यादा खाना पसंद करते हैं कि किसी भी खाने के साथ पेयर कर लेते हैं

Image Source: pixabay

इसके अलावा कुछ लोग तो खाना बनाने में भी केचप का इस्तेमाल कर लेते हैं

Image Source: pixabay

दुनियाभर में काफी पसंद किए जाने वाले कैचअप को अनहेल्दी फूड ऑप्शन भी माना जाता है

Image Source: pixabay

मार्केट में मिलने वाला यह कैचअप शुगर, सोडियम और प्रिजर्वेटिव्स से भरा होता है

Image Source: pixabay

अक्सर लोग इस चीज को लेकर काफी कंफ्यूज रहते हैं कि कैचअप के एक रुपये वाले पाउच या एक किलो क्या खरीदना सही है

Image Source: freepik

कैचअप के एक रुपये वाले पाउच या एक किलो खरीदना आपकी जरूरत पर निर्भर करता है

Image Source: pixabay

अगर आप रोजाना ट्रैवल करते हैं और खाने में कभी-कभी कैचअप का यूज करते हैं, तो एक रुपये वाले पाउच खरीदना ज्यादा सही है

Image Source: pixabay

वहीं अगर आपकी बड़ी फैमिली है और ज्यादातर खाने में कैचअप ही यूज करते हैं, तो एक किलो कैचअप खरीद कर रख सकते हैं

Image Source: pixabay