एक रुपये वाले टोमैटो कैचअप में कितनी होती है शुगर?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: freepik

अक्सर फ्रेंच फ्राइज, बर्गर, सैंडविच या कोई भी फास्ट फूड हो टोमैटो कैचअप के बिना अधूरे हैं

Image Source: pexels

इसका मीठा, नमकीन और तीखा टेस्ट हमारे किचन का एक जरूरी हिस्सा भी है

Image Source: pexels

इसके साथ ही कई लोग खाने के टेस्ट को बढ़ाने के लिए भी टोमैटो कैचअप का यूज करते हैं

Image Source: pexels

बच्चे हो या बड़े सभी टोमैटो कैचअप खाना सभी पसंद करते हैं, क्योंकि ये खाने का टेस्ट डबल कर देता है

Image Source: pexels

इसके अलावा इसमें एडेड शुगर का भी कुछ प्रतिशत होता है, जिससे यह एक अनहेल्दी ऑप्शन भी बन जाता है

Image Source: freepik

ऐसे में आइए जानते हैं कि एक रुपये वाले टोमैटो कैचअप में शुगर कितनी होती है

Image Source: freepik

एक रुपये वाले टोमैटो कैचअप में टोटल शुगर 2.24 ग्राम होती है

Image Source: freepik

वहीं एक रुपये वाले टोमैटो कैचअप में फैट, कार्ब्स और प्रोटीन की मात्रा भी होती है

Image Source: freepik

इसके अलावा मार्केट में मिलने वाला टोमैटो कैचअप में शुगर, सोडियम और प्रिजर्वेटिव्स से भरा होता है

Image Source: freepik