टैटू बनवाने के बाद क्या सावधानियां बरतनी चाहिए?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pexels

टैटू फैशन इंडस्ट्री में कई सालों फेमस है और आजकल टैटू फैशन का एक ट्रैंड बन चुका है

Image Source: pexels

कई लोग टैटू के जरिए अपनी लाइफ की किसी जरूरी इमोशन या फीलिंग्स को एक्सप्रेस करते हैं

Image Source: pexels

वहीं टैटू बनवाना सुरक्षित होता है, अगर इस बनवाने के बाद सही तरीके से सावधानियां बरती जाए नहीं तो टैटू के साथ समस्याएं हो सकती हैं

Image Source: pexels

ऐसे में चलिए जानते हैं​ कि टैटू बनवाने के बाद क्या सावधानियां बरतनी चाहिए

Image Source: pexels

टैटू बनवाने के बाद, आर्टिस्ट से बैंडेज लगवाएं ताकि इन्फेक्शन से बच सकें

Image Source: pexels

टैटू बनवाने के बाद बैंडेज अपने आप न हटाएं, आर्टिस्ट के बताने के बाद ही बैंडेज हटाएं और बैंडेज हटाने से पहले हाथ अच्छे से धो लें

Image Source: pexels

बैंडेज हटाने के बाद, टैटू को हल्के गर्म पानी और जेंटल एंटी-बैक्टीरियल साबुन से धोएं

Image Source: pexels

इसके अलावा टैटू को रगड़े बिना, हल्के से सुखाएं और आर्टिस्ट के इंसट्रक्शन के अनुसार टैटू को मॉइस्चराइज करें

Image Source: pexels

अनसेंटेड मॉइस्चराइजर का यूज करें और दिन में कम से कम दो बार टैटू को धोएं

Image Source: pexels