क्या केला खाने से पाइल्स में होता है फायदा?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: PEXELS

केला सेहत के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है

Image Source: PEXELS

इसमें प्रोटीन, फाइबर, पोटेशियम, विटामिन, एंटी-ऑक्सीडेंट्स जैसे कई कई सारे पोषक तत्व पाए जाते हैं

Image Source: PEXELS

ये सभी पोषक तत्व सेहत के लिए जरूरी होते हैं और कई तरह की परेशानियों से बचाने में मदद करते हैं

Image Source: PEXELS

ऐसे में चलिए जानते हैं कि क्या केला खाने से पाइल्स में फायदा होता है

Image Source: PEXELS

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, केला खाने से पाइल्स में फायदा होता है

Image Source: PEXELS

केले एक ऐसा फल है, जो कब्ज के लिए रामबाण है, ​​​इसमें फाइबर पाया जाता है जो कब्ज की समस्या को दूर करने में मदद करता है

Image Source: PEXELS

कब्ज की वजह से पाइल्स की शुरुआत होती है, ऐसे में अगर पाइल्स का इलाज करना है, तो केला खा सकते हैं

Image Source: PEXELS

पाइल्स की समस्या से बचने के लिए केला खाना फायदेमंद है, इसमें नेचुरल लैक्सेटिव होते हैं, जो कब्ज को दूर करके पाइल्स की समस्या नहीं होने देते हैं

Image Source: PEXELS

इसको खाने से पेट को आराम मिलता है और डाइजेशन भी आसान हो जाता है

Image Source: PEXELS