घर में कैसे बना सकते हैं हलवाई से अच्छा रसगुल्ला?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: FREEPIK

खाना खाने के बाद अक्सर कुछ मीठा खाने का मन करता है

Image Source: FREEPIK

ऐसे में चलिए जानते हैं कि घर में कैसे हलवाई से अच्छा रसगुल्ला बना सकते हैं

Image Source: FREEPIK

घर में हलवाई से अच्छा रसगुल्ला बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन में दूध गरम करें

Image Source: PEXELS

इसके बाद दूध में नींबू का रस डालें और फिर फटे हुए दूध को कपड़े से छान लें

Image Source: PEXELS

अब फटे हुए दूध को कपड़े से सारा पानी निकालने के लिए कपड़े को अच्छे से निचोड़ लें

Image Source: PEXELS

इसके बाद फटे हुए दूध के छैना को एक प्लेट में निकाल लें और उसमें कॉर्नफ्लोर डाल दें

Image Source: FREEPIK

वहीं अब छैना को हाथ से 10 मिनट के लिए मैश कर लीजिए, जिससे छैना नरम और चिकना हो जायेगा

Image Source: PEXELS

मैश होने के बाद छैना को रसगुल्लों की शेप दें, और इस बीच एक अलग पैन में चीनी और पानी मिलाएं

Image Source: FREEPIK

चीनी और पानी को तेज टेंपरेचर पर उबलने दें, जब चाशनी तैयार हो जाए तो चाशनी में रसगुल्ले डालें

Image Source: PEXELS

रसगुल्ले को चीनी की चाशनी में तेज आंच पर 18 से 20 मिनट तक पकाएं, फिर रसगुल्लों को चाशनी के साथ ठंडा करें और सर्व करें

Image Source: FREEPIK