कैसे बनाएं रागी के आटे की रोटी?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: social media

अक्सर हेल्दी डाइट में रागी की रोटी खाने की सलाह दी जाती है

Image Source: social media

रागी की रोटी फाइबर, प्रोटीन और कैल्शियम जैसे पोषक तत्वों से भरपूर होती है

Image Source: social media

ज्यादातर लोग रागी की रोटी को डाइट में शामिल करते हैं, लेकिन इस रोटी को बनाने में अक्सर ही दिक्कत आती है

Image Source: social media

इस ग्लूटेन फ्री आटे को गूंथना थोड़ा मुश्किल हो जाता है क्योंकि यह चिपकता ज्यादा है और रागी रोटी सॉफ्ट नहीं बन पाती है

Image Source: social media

ऐसे में चलिए जानते हैं कि रागी के आटे की रोटी कैसे बनाएं

Image Source: social media

रागी की रोटी बनाने के लिए सबसे पहले पतीले में पानी गर्म करके डालें और उसमें थोड़ा सा नमक और घी मिला लें

Image Source: pexels

अब इसमें रागी का आटा डालें और पतीले में पानी के साथ इसको हिलाते रहें

Image Source: pexels

इसके बाद इस मिक्सचर को अलग परात में निकालकर 5 मिनट ढककर रख दें

Image Source: pexels

अब नॉर्मल आम आटे की तरह ही इस मिक्सचर को गूंथ लें और इस रागी के आटे की रोटियां बनाएंगे तो रोटियां बेहद सॉफ्ट बनेंगी

Image Source: pexels