खरबूजा मीठा है या नहीं? ऐसे करें पहचान

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pexels

गर्मी का मौसम आते ही खरबूजा और तरबूजा खूब देखने को मिलता है

Image Source: pexels

इसमें विटामिन्स, मिनरल्स और पानी भरपूर मात्रा में रहता है, जो शरीर को ठंडक प्रदान करता है

Image Source: pexels

ये फल शरीर के लिए बहुत फायदेमंद और हाइड्रेट रखता है

Image Source: pexels

लेकिन खरबूज खरीदते वक्त हमें यह पता नहीं होता है कि फल मीठा है या नहीं

Image Source: pexels

ऐसे में चलिए बताते हैं कि कैसे पहचान करें कि खरबूजा मीठा है या नहीं

एक्स्पर्ट के अनुसार, खरबूजा खरीदते समय उसके स्टेम साइड को सूंघें, अगर खुशबू मीठी है तो फल मीठा होगा

Image Source: pexels

खरबूजे को खरीदते समय उसे दबाकर देखें, अगर वह दब गया तो फल पका और मीठा होगा

Image Source: pexels

खरबूजे की बाहरी परत गहरे और यूनिफॉर्म जालीदार निशान हैं तो वह फल अच्छा और मीठा होगा

Image Source: pexels

खरबूजे का रंग पीला है तो वह खाने के लिए परफेक्ट और मीठा होगा

Image Source: pexels