नकली दवाओं की कैसे करें पहचान?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: PEXELS

आजकल मार्केट में नकली दवाओं की बिक्री काफी बढ़ गई है

Image Source: PEXELS

ज्यादातर लोग मेडिकल स्टोर से या ऑनलाइन सर्दी, खांसी और बुखार की दवाएं खरीदकर खा लेते हैं

Image Source: PEXELS

अगर आप भी ऐसा करते हैं तो सावधान हो जाएं, ये दवाएं नकली भी हो सकती हैं

Image Source: PEXELS

ऐसे में जरूरी है कि आप जब भी ऑनलाइन या मेडिकल स्टोर से अपनी दवाएं खरीदें तो कुछ बातों का ध्यान जरूर रखें

Image Source: PEXELS

चलिए आज हम आपको बताते हैं कि नकली दवाओं की पहचान कैसे करें

Image Source: PEXELS

जब भी आप दवा खरीदें तो ये चेक कर लें कि आपकी मेडिसिन पर क्यूआर कोड मौजूद है या नहीं

Image Source: PEXELS

अगर दवा पर क्यूआर कोड नहीं है तो ये नकली दवा हो सकती है, आपको ऐसी दवाओं को खरीदने से बचना चाहिए

Image Source: PEXELS

इसके अलावा अगर यूनिक क्यूआर कोड वाली दवा खरीद रहे हैं तो क्यूआर कोड को स्कैन जरूर कर लें

Image Source: PEXELS

नकली दवाओं की पहचान करने के लिए दवा की पैकेजिंग डिटेल्स को चेक करें और दवा की जांच करें

Image Source: PEXELS

इसके साथ ही नकली दवाओं की पहचान करने के लिए सबसे पहले दवा का सोर्स देखें और अपनी जेनेरिक दवाओं को पहचानें

Image Source: PEXELS