ये है कब्ज का देसी और कारगर इलाज

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: PEXELS

आजकल की खराब लाइफस्टाइल और गलत खाने के चलते पेट की बीमारियां होना एक आम समस्या है

Image Source: PEXELS

यह समस्या अक्सर कब्ज के रूप में सबसे ज्यादा होती है

Image Source: PEXELS

ऐसे में चलिए आज हम आपको बताते हैं कब्ज का देसी और कारगर इलाज क्या है

Image Source: PEXELS

कब्ज का देसी और कारगर इलाज सौंफ है, इसको रोजाना खाने से आपको कब्ज से राहत मिल सकती है

Image Source: PEXELS

अमला, हरीतकी, और बहेड़ा जैसे तीन जड़ी बूटियों का मिश्रण भी कब्ज का देसी और कारगर इलाज है

Image Source: PEXELS

इसके अलावा कब्ज से बचने के लिए आपको नियमित रूप से पानी जरूर पीना चाहिए

Image Source: PEXELS

घी भी कब्ज का देसी और कारगर इलाज है, घी खाने के अनगिनत फायदे भी हैं

Image Source: FREEPIK

फल, सब्जियां, साबुत अनाज और बीन्स भी कब्ज का देसी और कारगर इलाज है

Image Source: PEXELS

इसके अलावा कब्ज से बचने के लिए आप रोजाना कम से कम 30 मिनट तक एक्सरसाइज करें

Image Source: PEXELS