तंदूरी रोटी खाने के लिए लोग ढाबे पर जाते हैं

तंदूरी रोटी को मिट्टी के तंदूर में सेंका जाता है

जिस कारण इसे घर पर बनाना मुश्किल होता है

लेकिन एक आसान हैक से तंदूरी रोटी को आसानी से घर पर बनाया जा सकता है

तंदूरी रोटी बनाने के लिए सबसे पहले गेहूं का आटा गूंथ लें

इस आटे को 20 मिनट के लिए ऐसे ही रख दें

गैस को ऑन करके उसपर कुकर को उल्टा रख दें

कुकर के अंदर से गर्म होने पर रोटी पर पानी लगाकर इस पर चिपका दें

इसी तरीके से रोटी को दूसरी तरफ से भी सेंक लें

2-4 मिनट बाद रोटी पर घी लगाकर सर्व करें.