लगातार आए छींक तो सूंघ लें यह चीज

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pexels

छींक सभी लोगों को आती है, और एक या दो छींक आना सामान्य बात मानी जाती है

Image Source: pexels

लेकिन अगर छींक बार-बार आने लगे, या लगातार छींक आए तो यह परेशानी बन जाती है

Image Source: pexels

छींक के कारण कई लोगों को सिर में दर्द भी होने लगता है

Image Source: pexels

लगातार छींक आने से कई बार आंखों का लाल होना, नाक में खुजली और चिड़चिड़ापन भी होने लगता है

Image Source: pexels

ऐसे में आइए आज हम आपको बताते हैं कि लगातार छींक आए तो क्या चीज सूंघ लें

Image Source: pexels

लगातार छींक आने पर थोड़ी-सी हींग लें, इसकी गंध को सूंघे

Image Source: freepik

यह उपाय आपको बार-बार छींक आने की समस्या से राहत पहुंचाता है

Image Source: freepik

लगातार छींक आने पर हींग सूंघना बहुत फायदेमंद होता है, क्योंकि इसको सूंघने से छींक बंद हो जाती है

Image Source: freepik

लगातार छींक आने पर अदरक, लौंग, दालचीनी का काढ़ा भी पी सकते हैं

Image Source: pexels