बालों में दही लगाने के इतने हैं फायदे

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: PEXELS

आजकल के खराब लाइफस्टाइल और स्ट्रेस के कारण बालों से जुड़ी कई तरह की समस्या से परेशान रहते हैं

Image Source: PEXELS

ऐसे में कई लोग बालों को हेल्दी रखने के लिए महंगे हेयर प्रोडक्ट्स, केमिकल वाले शैम्पू, हेयर डाई और कलर जैसी चीजों का यूज करते हैं

Image Source: PEXELS

लेकिन क्या आप जानते हैं कि बालों में दही लगाना काफी फायदेमंद होता है

Image Source: PEXELS

इसमें मौजूद विटामिन, कैल्शियम, फास्फोरस, लैक्टिक एसिड, फैटी एसिड सेहत के साथ ही बालों को भी भरपूर पोषण देते हैं

Image Source: PEXELS

आमतौर पर दही को बालों पर डैंड्रफ दूर करने के लिए लगाया जाता है

Image Source: PEXELS

दही को बालों पर सही तरह से लगाया जाए तो यह बालों की फ्रिजीनेस को भी दूर करती है और रूखे बालों को नमी भी मिलती है

Image Source: PEXELS

बालों में दही लगाने से हेयर फॉल से छुटकारा मिल सकता है और इससे बालों की अच्छी ग्रोथ भी होती है

Image Source: PEXELS

दही नेचुरल कंडीशनर की तरह काम करती है और इसको बालों में लगाने से बाल सॉफ्ट और शाइनी भी बनते हैं

Image Source: PEXELS

बालों में दही लगाने से सिर पर जमी गंदगी दूर होती है और बालों को हेल्दी बनाने में मदद मिलती है

Image Source: PEXELS