PCOD और PCOS क्या एक ही चीज होती है?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pexels

आजकल के खराब लाइफस्टाइल और गलत खाने के चलते कई महिलाओं को PCOD और PCOS की समस्या रहती है

Image Source: pexels

कुछ सालों में PCOD और PCOS की समस्या कम उम्र में ही महिलाओं में काफी तेजी से बढ़ चुकी है

Image Source: pexels

लेकिन कई लोग इन दोनों समस्या को लेकर कंफ्यूज रहते हैं और कुछ लोग PCOD और PCOS एक ही समझ लेते हैं

Image Source: pexels

ऐसे में चलिए जानते हैं कि PCOD और PCOS क्या एक ही चीज होती है

Image Source: pexels

PCOD और PCOS एक ही चीज नहीं होती है, हालांकि ये दोनों ही महिलाओं में होने वाले हार्मोनल विकार हैं

Image Source: pexels

PCOS को आमतौर परपोलिस्टिक ओवरी सिंड्रोम कहते हैं, वहीं PCOS का पूरा नाम पॅालिसिस्टक ओवरी सिंड्रोम है

Image Source: pexels

PCOS के कारण लड़कियों के ओवरी में सूजन आ जाती है जिससे वुमन हार्मोन का बैलेंस बिगड़ जाता है

Image Source: pexels

वहीं PCOD की समस्या से पीड़ित महिलाओं की ओवरी में कई छोटे सिस्ट बन जाते हैं , जो कि एक हार्मोनल डिसऑर्डर है

Image Source: pexels

इसके कारण रेगुलर पीरियड्स आने में समस्या हो जाती है, वजन बढ़ने लगता है और और चेहरे पर बाल निकलने लगते हैं

Image Source: pexels