तेजस्वी प्रकाश संग रिश्ते पर करण कुंद्रा ने आखिर क्यों कहा- हम निब्बा निब्बी नहीं हैं

करण ने कहा कि उनके और तेजस्वी के कई सपने हैं

करण ने कहा कि हम एक-दूसरे को सपने सच करने के लिए पुश करते हैं

करण कहते हैं कि हर तीन-चार दिन में तेजस्वी और वो बैठकर अपने गोल्स के बारे में चर्चा करते हैं

करण बताते हैं कि तेजस्वी उन्हें इंस्टाग्राम पर प्रेरणादायक कोट्स भेजती हैं और कहती हैं हमें ये हासिल करना है

करण ने कहा कि हमारे सपने बहुत ऊंचे लेवल के हैं

करण ने ये भी कहा कि बेशक तेजस्वी उनसे 9 साल छोटी हैं लेकिन दोनों निब्बा-निब्बी नहीं हैं

करण ने इस दौरान ये भी कहा कि ट्रोल्स उन्हें क्या कहते हैं इससे कोई फर्क नहीं पड़ता

तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा की मुलाकात बिग बॉस के घर में हुई थी

बिग बॉस के घर में ही दोनों को प्यार हो गया और अब तक दोनों साथ हैं