श्वेता तिवारी अब बेशक लग्जरी लाइफ जीती हैं, लेकिन उनका बचपन गरीबी में गुजरा है

श्वेता तिवारी ने अपने करियर का सफर उस वक्त शुरू किया था जब उनके पास कुछ नहीं था

श्वेता तिवारी उस दौरान अपने पैरेंट्स और भाई के संग चॉल में रहा करती थीं

श्वेता का परिवार खुले विचारों वाली नहीं था, ऐसे में जब उन्हें एक्ट्रेस बनना था तो किसी ने साथ नहीं दिया

शुरुआती दौर में श्वेता को काफी ताने सुनने को मिला करते थे

श्वेता की मां ने उन्हें हर कदम पर स्पोर्ट किया और वहीं एक्ट्रेस अपनी बेटी पलक के साथ करती हैं

जब तक श्वेता को कसौटी जिंदगी की नहीं मिला था, तब तक लोग बुरा-भला बोला करते थे

जब श्वेता पॉपुलर हो गईं तो वही लोग आकर तारीफ करने लगे

लोगों ने कहना शुरू कर दिया हम नहीं कहते थे कुछ बड़ा करेगी, ये स्टार बनेगी

श्वेता आज जिस मुकाम पर हैं उसके पीछे उनकी कड़ी मेहनत और स्ट्रगल है