अंजुम फकीह ने कुंडली भाग्य शो को क्यों अलविदा कह दिया है, स्लाइड्स के जरिए जानें

अंजुम फकीह ने इस मुद्दे पर खुलकर बात की है

अंजुम ने कहा कि शो ऐसे मोड़ पर आ चुका है, जहां नए कैरेक्टर्स को नए तरीके से पेश करना जरूरी है

अंजुम ने कहा कि 20 साल की छलांग लगाने में अंजुम को छह साल लग गए

अंजुम कहती हैं कि शो की ग्रोथ के लिए ये बहुत जरूरी था और कहानी को भी इस ट्विस्ट की जरूरत थी

अंजुम ने कहा कि लीप के बाद सृष्टि के कैरेक्टर के पास कुछ भी करने को नहीं बचा था

अंजुम ने ये भी कहा कि अगर मेकर्स को शो में दोबारा उनकी जरूरत पड़ेगी भी तो वो वापस नहीं आएंगी

अंजुम जल्द ही अब खतरों के खिलाड़ी 13 शो में नजर आने वाली हैं

अंजुम ने कहा कि कुंडली भाग्य में जनरेशन लीप के बाद भी उनका कैरेक्टर मजबूत था

अंजुम कहती हैं कि अब नए लोगों का वक्त है स्क्रीन पर चमकने का