क्या दलजीत कौर की लाइफ में शादी के कुछ दिनों बाद ही सौतन की एंट्री हो गई है, स्लाइड्स के जरिए जानें

दलजीत कौर ने निखिल पटेल संग हाल ही में दूसरी शादी की है

शादी के बाद वो अपने बेटे जेडन और पति निखिल के संग केन्या में शिफ्ट हो गई हैं

दलजीत सोशल मीडिया पर अक्सर पोस्ट शेयर कर खुद के बारे में अपडेट देती रहती हैं

इसी बीच दलजीत अब अपने फैंस को अपनी सौतन से रूबरू करवाते दिखीं

दलजीत ने अपने एक पोस्ट में अपनी सौतन की एक झलक दिखाई है

आप कुछ और सोचें उससे पहले दें कि दलजीत की सौतन कोई और नहीं पति निखिल का फोन है

दलजीत के इस रिएक्शन को देख ऐसा लग रहा है कि वो अपने पति के फोन यूज करने की आदत से परेशान हैं

दलजीत इन दिनों अपनी मैरिड लाइफ को खूब एंजॉय कर रही हैं

दलजीत अक्सर सोशल मीडिया पर पति निखिल संग रोमांटिक तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं