करण जौहर प्रोफेशनल ही नहीं पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते हैं

सेरोगेसी के जरिए करण बेटा यश और बेटी रुही के पिता बने थे

करण के पास सबकुछ है लेकिन उन्हें हमसफर नहीं मिल पाया

करण ने एक इंटरव्यू में रिलेशनशिप और ब्रेकअप के बारे में खुलकर बात की

करण ने बताया कि कई सालों तक किसी से उन्होंने एकतरफा प्यार किया था

उसी प्यार से इंस्पायर होकर उन्होंने ये दिल है मुश्किल फिल्म बनाई थी

प्यार में करण का दिल टूट गया था, लेकिन वो इसे ट्रॉमैटिक नहीं कहते

करण ने कहा कि इस रिलेशनशिप से उन्हें काफी कुछ सीखने को मिला

करण ने बताया कि उन्होंने एकतरफा प्यार पर सबकुछ कुर्बान कर दिया था

हालांकि कुछ भी काम ना आ सका, अब करण अपने बच्चों और मां के संग बेहद खुश हैं