शाहरुख खान की जवान का जलवा बॉक्स ऑफिस पर बना हुआ है

वहीं, इससे पहले सनी देओल की गदर 2 ने तहलका मचाया था

जवान और गदर 2 दोनों में ही तगड़ा कॉम्पटीशन बरकरार है

पठान का रिकॉर्ड तोड़ने की दोनों ही फिल्मों में होड़ लगी है

पठान हिंदी सिनेमा की सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्म है

पठान ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 543.05 करोड़ रुपये की कमाई की थी

वहीं गदर 2, अब तक 521.15 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है

जवान ने भी 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर दिया है

जवान का टोटल कलेक्शन 518.28 रुपये हो गया है

देखना होगा जवान और गदर 2 में कौन सी फिल्म पठान को बीट करेगी