3 इडियट्स में लाइब्रेरियन दुबे की भूमिका निभा अखिल मिश्रा फेमस हुए थे

58 की उम्र में अखिल मिश्रा ने दुनिया को अलविदा कह दिया है

2009 में जर्मन एक्ट्रेस सुजैन बर्नर्ट संग अखिल ने शादी की थी

उसके बाद 2015 में पारंपरिक रीति रिवाजों से इस कपल ने सात फेरे लिए थे

अखिल के निधन के बाद कपल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है

अखिलेश की वाइफ सुजैन भी एक्ट्रेस हैं

उन्होंने द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर में सोनिया गांधी की भूमिका निभाई थी

सुजैन को पॉपुलर टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में भी देखा जा चुका है

अक्सर अखिल और सुजैन कॉमेडी रील्स शेयर करते रहते थे

पति की मौत से सुजैन सदमे में हैं