गुजरात टाइटंस का इस साल अब तक आईपीएल में बढ़ियां प्रदर्शन रहा है.

लेकिन उनके टीम के एक खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से सभी को निराश किया है.

इस खिलाड़ी का नाम राशिद खान है. जो आईपीएल के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक हैं.

लेकिन इस साल अभी तक वो कुछ खास नहीं कर पाए हैं.

टीम के पहले मैच राशिद ने चार ओवरों में 48 रन लुटाकर एक विकेट लिए थे.

इसके बाद अगले तीन मैचों में राशिद को एक भी सफलता नहीं मिली.

टीम के दूसरे मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ राशिद को सिर्फ दो ओवर फेंकने का मौका मिला.

इसके बाद तीसरे मैच में राशिद ने आरसीबी के खिलाफ चार ओवरों में 54 रन दिए.

वहीं रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ राशिद ने चार ओवरों में 32 रन दिए.

राशिद ने इस सीजन में अब तक चार मैचों में 143 की औसत और 10.21 की इकॉनमी रेट से सिर्फ एक विकेट लिए हैं.