आईपीएल 2025 में सोमवार को मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच मुकाबला होगा.

इस मैच में मुंबई के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह खेलते हुए दिख सकते हैं.

बुमराह चोट की वजह से लंबे समय से मैच नहीं खेल रहे थे.

लेकिन अब वह पूरी तरह फिट हो गए हैं.

टीम के हेड कोच महेला जयवर्धने ने बताया कि बुमराह आरसीबी के खिलाफ सिलेक्शन के लिए उपलब्ध हैं.

इस दौरान बुमराह के पास इतिहास रचने का मौका होगा.

बुमराह 6 विकेट लेते ही मुंबई के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे.

मुंबई के लिए अभी सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड लसिथ मलिंगा के नाम है.

मलिंगा ने 122 मैचों में 170 विकेट लिए हैं.

वहीं बुमराह ने 133 मैचों में 165 विकेट झटके हैं.