आईपीएल 2025 का 18वां मैच शनिवार को राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया.

इस मैच में संजू सैमसन कप्तान की भूमिका में दिखे.

वह शुरुआती तीन मैचों में चोट की वजह से इंपैक्ट प्लेयर के रूप में खेल रहे थे.

उनकी जगह रियान पराग टीम की कमान संभाल रहे थे.

इस दौरान तीन मैचों में राजस्थान सिर्फ एक मुकाबला जितने में कामयाब हुई थी.

वहीं इस सीजन में पहली बार कप्तानी कर रहे सैमसन ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

सैमसन की कप्तानी में राजस्थान ने पंजाब को 50 रनों से हरा दिया.

सैमसन अब शेन वॉर्न को पीछे छोड़कर राजस्थान के सबसे सफल कप्तान बन गए हैं.

सैमसन ने राजस्थान के कप्तान के रूप में 62 मैचों में से 32 मुकाबले जीते हैं.

वहीं वॉर्न ने राजस्थान के कप्तान के रूप में 56 में से 31 मुकाबले जीते थे.