आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स ने आईपीएल के सबसे सफल गेंदबाज को टीम में शामिल किया था.

टीम ने इसके लिए 18 करोड़ रुपये खर्च किए थे.

लेकिन इस खिलाड़ी ने अभी तक तीन मैचों में सिर्फ एक विकेट लिए हैं.

जिसका मतलब है कि अब तक इस खिलाड़ी के एक विकेट की कीमत 18 करोड़ रुपये है.

इस खिलाड़ी का नाम युजवेंद्र चहल है. जो आईपीएल इतिहास के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.

लेकिन इस सीजन में उनका काफी खराब प्रदर्शन रहा है.

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शनिवार को खेले गए मैच में चहल ने 3 ओवरों में 32 रन लुटा दिए.

इससे पहले उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 9 की इकॉनमी रेट से 36 रन देकर एक विकेट लिए थे.

वहीं टीम के पहले मैच में चहल ने 3 ओवर में 34 रन दिए थे.

चहल का इस सीजन में बॉलिंग औसत 102 और इकॉनमी रेट 10.2 का है.