वीमेंस प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और यूपी वॉरियर्स के बीच सोमवार को मैच खेला गया.

इस दौरान एलिस पेरी ने 9 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 56 गेंदों में 90 रन की पारी खेली.

जिसकी वजह से आरसीबी ने यूपी को 181 रनों का लक्ष्य दिया. लेकिन इसके बावजूद टीम इसको डिफेंड नहीं कर पाई.

आरसीबी इस मैच को सुपर ओवर में हार गई.

पेरी के शानदार परफॉर्मेंस की वजह से ही आरसीबी 2024 में चैंपियन बनी थी.

पेरी ने WPL 2024 में सबसे ज्यादा 69.40 की औसत से 9 मैचों में 347 रन बनाए थे.

इस साल भी ऐसा लग रहा है कि आरसीबी पूरी तरह से पेरी के भरोसे ही है.

पेरी ने इस साल अब तक 4 मैचों में 117.50 की औसत से सबसे ज्यादा 235 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 160.95 का रहा है.

पेरी, मेग लैनिंग को पीछे छोड़कर लीग के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी बन गई हैं.

उन्होंने 7 अर्द्धशतक की बदौलत 21 मैचों में 64.23 की औसत से 835 रन बनाए हैं.