चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत बुधवार से हो चुकी है.

जहां कई खिलाड़ी चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं.

इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस भी एंकल इंजरी की वजह से टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं हैं.

हालांकि कमिंस आईपीएल 2025 में वापसी करने वाले हैं.

इंडिया टूडे की रिपोर्ट के मुताबिक कमिंस ने कहा है कि उनके लिए पिछले कुछ महीने बहुत अच्छे रहे हैं.

इस दौरान उन्होंने परिवार के साथ समय बिताने पर फोकस किया.

उन्होंने कहा कि लक्ष्य यही है कि अगले हफ्ते या उसके बाद गेंदबाजी शुरू करें, धीरे-धीरे आगे बढ़ें और आईपीएल के लिए तैयार रहें.

बता दें कि आईपीएल में कमिंस सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान हैं.

उनकी कप्तानी में हैदराबाद ने आईपीएल 2024 के फाइनल में जगह बनाई थी.

हालांकि हैदराबाद आईपीएल 2024 का खिताब जीतने में नाकामयाब रही थी. उन्हें कोलकाता नाइटराइडर्स ने फाइनल में हराया था.